Jabalpur News: चुन्नी से बंधा मिला युवक - युवती का शव, पुलिस जुटी जांच में
Jabalpur News: Dead body of a young man and a girl found tied with a scarf, police busy investigating

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर नदी में उतराते हुए एक युवक और एक युवती के शव मिले, जिनके हाथ एक चुन्नी से बंधे हुए थे। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है और इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानकर हर एंगल से छानबीन कर रही है।
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तब सामने आई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे दो शवों को उतराते हुए देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में ही यह खुलासा हुआ कि दोनों के हाथ एक चुन्नी से आपस में बंधे हुए थे, जिससे यह सामान्य डूबने का मामला नहीं माना जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि यह मामला या तो किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा ऑनर किलिंग का है, जिसमें दोनों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया, या फिर यह कोई आत्महत्या का करार (सुसाइड पैक्ट) हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू पर गौर कर रही है। मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती फिलहाल शवों की शिनाख्त करना है। दोनों मृतक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही हैं और मृतकों की तस्वीरें भी आसपास के इलाकों में जारी की जा रही हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना ने एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।